होली से पहले घर से निकाल दे ये अशुभ चीजे ,वरना आ सकती घर मे कंगाली
हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली मनाई जाती है. होली के पहले दिन होलिका दहन होता है और दूसरे दिन रंगों वाली होली खेली जाती है। इस साल 24 मार्च को होलिका दहन तथा 25 को रंग वाली होली खेली जायेगी । सभी लोग होली का त्योहार धूमधाम से मनाते है। वैसे तो हम सभी दीपावली पर घर की साफ- सफाई करते है लेकिन होली पर नही करते। माना जाता है कि होली के पहले कुछ चीजो को घऱ से बाहर निकाल देना चाहिए वरना घऱ मे कंगाली आ सकती है और आपको आर्थिक समस्याओ का सामना कर करना पड़ सकता है । इसलिए होली से पहले इन चीजो को बाहर निकाल देना चाहिए । 1.टूटा हुआ शीशा अगर आपके घऱ मे टूटा हुआ शीशा या फिर कोई भी कांच की चीट टूटी हुई है तो उसे होली से पहले ही घऱ से बाहर निकाल दे ।माना जाता है की टूटा हुआ शीशा घर में वास्तु दोष उत्पन्न करता है।इससे घऱ मे नकारात्मकता आती है । यह भी पढ़े - होली पर ना करे ये चीजे दान ,वरना हो जाओगे बर्बाद ,आ सकती पति पर मुसीबत 2. पुराने ख़राब जूते-चप्पल बहुत से लोग ऐसे जूते और चप्पल पहने रखते है जिनकी स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी होती है तथा वो टूट चुके होते है। पुराने और टूटे हुए च