इस वर्ष कब मनाया जायेगा होली का त्योहार जाने ।होली पर करे इन देवता की पूजा । होगे आपके सभी दुख दुर होगे , मिलेगा पैसे की समस्या से छुटकारा , शारीरिक और मानसिक परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, ,
इस वर्ष कब मनाया जायेगा होली का त्योहार जाने ।होली पर करे इन देवता की पूजा । होगे आपके सभी दुख दुर होगे , मिलेगा पैसे की समस्या से छुटकारा , शारीरिक और मानसिक परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, ,
होली हिंदूओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है बसंत का महीना शुरु होते ही लोग होली का इंतजार बेसब्री से करने लगते हैं। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है। माना जाता है इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी इसलिए होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है।होली का त्योहारों पूरे भारत मे पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता हैं। लेकिन इन खुशियों के बीच में मनुष्य की परेशानियो का ग्रहण लग जाता हैं। अगर होली पर आप आपने दुखों से छुटकारा पाना चाहते हैं, अगर आप भी पैसे की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं ,अगर आप भी शारीरिक य़ा मानसिक परेशानियो से परेशान है तो आप इन समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए होली पर संकट मोचन हनुमान जी की पूजा करें। होली पर संकट मोचन हनुमान की पूजा करने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा तथा होली पर हनुमान की पूजा करने से पैसे की किल्लत दूर होगी, होली पर हनुमान की विधि वध पूजा करने से भूत -प्रेत की समस्या होगी दुर । होली पर संकट मोचन हनुमान की पूजा करने के ओर भी फायदे है जो हम आपको बताने जा रहे है।
सभी संकट और परेशानियों से मिलेगी मुक्ति
अगर आप अपने जीवन की समस्याओं से परेशान हैं,सभी उपाये अपनाने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिल रहा तो होलिका दहन वाली रात को संकट मोचन हनुमान जी का पूजन करें .। होलिका दहन वाली रात हनुमान का साधना करने के लिए शुभ मानी जाती हैं। अगर आप होलिका दहन वाले दिन पूरे मन और विश्वास के साथ चालीसा का सात बार पाठ करते है तो आपके सारे संकट और परेशानियाँ दूर हो जायेगी। और आपको जीवन के सातों सुखों (पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर हो माया। तीजा सुख कुलवंती नारी, चौथा सुख पुत्र हो आज्ञाकारी।। पंचम सुख स्वदेश में वासा, छठवां सुख राज हो पासा। सातवाँ सुख संतोषी जीवन, ऐसा हो तो धन्य हो जीवन।।) की प्राप्ति होती हैं।
शुभ परिणाम पाने के लिए ऐसे करें संकट मोचन हनुमान जी की पूजा
- हनुमान जी की पूजा करने पहले स्नान कर ले।
- उसके बाद लाल रंग के ऊनी आसन पर बैठकर जाये
- उसके बाद हनुमान जी का चित्र पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर रखें और उसके आगे गाय के घी अथवा तिल के तेल का दीया जलाकर पाठ करें.. इस उपाय को करते समय आपका मुंह पूर्व अथवा दक्षिण दिशा की ओर ही होना चाहिए.।
यह भी पढ़े -अमीर कैसे बनें: आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति, तो अपनाएं ये 11 स्मार्ट तरीके
पैसों की किल्लत से मिलेगी मुक्ति
अगर आप भी पैसे की समस्या से पीडित है । मेहनत करने के बाद भी आपकी आर्थिक समस्या में सुधार नही आ रहा तो होली की रात हनुमान की पूजा करते समय सिंदूर और पान का प्रयोग करना चाहिए । चमेली के तेल के साथ सिंदूर चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं। और पैसे की समस्या दूर होती हैं तथा आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। सिंदूर और पान दोनों हनुमान जी की प्रिय चीजे हैं जो भी व्यक्ति हनुमान जी को ये दोनों चीजे चढ़ाता हैं उस पर हनुमान की विशेष कृपा होती हैं।
सभी इच्छाओं की होगी पूर्ति
अगर आपके बनते -बनते काम बिगड़ जाते हैं। या फिर कोई भी काम शुरु होने से पहले ही बीच में रुक जाता हैं।
,यह भी पढे़-Digital Marketing kya hai: डिजिटल मार्केटिंग करके दें अपने करियर को नया मुकाम
सभी बिमारियों से मिलेगी मुक्ति
अगर आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य हमेशा ही बिमार रहता हैं और सभी जगह इलाज कराने बाद भी आपको इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता हैं तो होली के दिन सभी शारीरिक और मानसिक रोगों से मिलेगी मुक्ति ।इससे मुक्ति पाने के लिए आपको होलिका दहन की रात को हनुमान जी की पूजा में नासै रोग हरे सब पीरा. जपत निरंतर हनुमत बीरा का पाठ करना चाहिए । इससे आपके स्वास्थय मे विशेष लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मानसिक तनाव भी दूर होगा ।
भूत -प्रेतो से मिलेगी मुक्ति
अगर आप भी भूत -प्रेतों से परेशान हैं। अगर आपकी सोते -सोते अचानक आंखे खूल जाती है.। अगर आपको रात में डरावने सपने आते हैं ।तो होलीा पर आपको इन सभी समस्याओ से छुटकारा मिलेगा। होलिका वाली रात को इस मंत्र का जाप करें -भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे, नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा।
हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से आपको कभी डरावने सपनों से मुक्ति मिलेगी तथा आपसे भूत -प्रेत कोसो दूर रहेगे।
होली पर करे इन देवताओ की पूजा होगी सभी मनोकामनाये पूरी, बढ़ेगा सुख समृद्धि और सौभाग्य
होली पर करें मां दुर्गा की पूजा दूर होगे सभी कष्ट
अगर आप भी अपने कष्टो को दूर करना चाहते हैं और जीवन में सुख चाहते तो आप होली के दिन मां दुर्गा की पूजा करें.।होली के दिन मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी या लाल रंग की साड़ी चढ़ाना शुभ माना जाता हैं। होली वाले दिन आपको जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए तथा होली के दिन माता रानी को लाल गुलाल चढ़ाना चाहिए । इससे आपको विशेष लाभ होगा और माता रानी की विशेष कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी । तथा आपको सभी कष्टो से मुक्ति मिलेगी ।
करें होली पर भगवान शिव की पूजा बरसेगी खुशियाँ
होली का त्योहार भगवान शिव की अराधना से जुड़ा होता है। होली के दिन शिव मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाना चाहिए और शिवलिग का अबीर -गुलाल से अभिषेक करना चाहिए इससे भगवान शिव प्रसन्न हो जाते है तथा शिव का आशीर्वाद हमेशा आपके ऊपर बना रहता हैं। इसके अलावा भगवान शिव पर भस्म चढ़ाने की परंपरा वर्षाे से प्रचलित है। होली के दिन आपको भगवान शिव पर होलिका दहन की राख चढ़ानी चाहिए । इससे घऱ मे हमेशा खुशियों का वास रहता है तथा घऱ मे शांति बनी रहती ।
करें होली पर मां लक्ष्मी की पूजा बरसेगा पैसा
अगर आप आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो होली पर माता लक्ष्मी की पूजा करे।इससे आर्थिक परेशानी दूर होगी । होली के दिन किसी नजदीकी मंदिर में जाकर धन की देवी माता लक्ष्मी जी को फल, फूल और खीर अर्पित करें.इससे आपको माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलेगी और आपकी आपकी आर्थिक स्थिती मजबूत होगी ।
करे होली पर राधा कृष्ण की पूजा । होगे पति-पत्नी के संबंध मधुर
अगर आपके विवाहिक जीवन मे हमेशा कलेश रहता है और बात तलाक तक पहुंच गयी है । तो इस होली करे राधा -कृष्ण की पूजा इससे आपके संबंधों मे मधुरता आयेगी । होली के दिन राधा कृष्ण की मूर्ति को मुख्य द्वार पर विराजे और पूजा में गुलाबी रंग और पिचकारी का इस्तेमाल करें । इससे आपके ऊपर राधा -कृष्ण की विशेष कृपा होगी । साथ ही आपके विवाहिक जीवन मे मिठास का आगमन होगा।
करें होली पर भगवान गणेश की पूजा । होगी सभी मनोकामना पूरी
होली के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है। होली के दिन भगवान गणेश के चरणों में हरा गुलाल लगाकर विधि विधान से पूजा करनी चाहिए और ठंडाई का भोग अर्पित करना चाहिए । इससे भगवान गणेश प्रसन्न हो जाते है और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है।
करे होली पर भगवान विष्णु की पूजा
होली के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए ।होली के दिन भगवान विष्णु को पीला गुलाल चढ़ाकर पीला भोग लगाना चाहिए । इससे आपको भगवान विष्णु की विशेष कृपा होगी तथा आपके जीवन में खुशियां भर जायेगी।
यह भी पढ़े -गले में धारण कर लें ये माला, चुंबक की तरह खींची चली आएगी दौलत, घर में होगा सुख समृद्धि का वास
जाने 2024 में कब है होली ।होलिका दहन और पूर्णिमा तिथि
पूर्णिमा तिथि
फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है। इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी । और इसकी समाप्ति अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगी।
होलिका दहन 2024
24 मार्च को होलिका दहन है। इस दिन होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 13 मिनट से लेकर 12 बजकर 27 मिनट तक है।
कब है होली 2024
होलिका के अगले दिन होली मनाई जाती है, इसलिए इस साल 25 मार्च को होली है। इस दिन देशभर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी।
जाने होलिका दहन पूजा की विधि
- होलिका दहन की पूजा करने के लिए सबसे पहले नाह ले।
- उसके बाद होलिका की पूजा वाले स्थान पर उत्तर या पूरब दिशा की ओर मुंह करके बैठे।
- उसके बाद गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा बनाये।
- उसके बाद पूजा के स्थान पर रोली, फूल, फूलों की माला, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी,.मूंग, बताशे, गुलाल नारियल, 5 से 7 तरह के अनाज और एक लोटे में पानी रख लेना चाहिए।
- उसके बाद इन सभी पूजन सामग्री के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा करें। मिठाइयां और फल चढ़ाएं।
- उसके बाद भगवान नरसिंह की भी विधि-विधान से पूजा करनी चाहिएऔर फिर होलिका के चारों ओर सात बार परिक्रमा करनी चाहिए।
Holika Dahan Story in Hindi: जाने होलिका दहन की कथा
माना जाता है हिरण्यकशिपु नाम का एक शक्तिशाली राजा था..वह एक राक्षस था वह अपनी प्रजा पर अत्याचार करता था इसलिए उसकी प्रजा राजा से नफरत करती थी ।वह खुद को भगवान मानता था और सभी को अपनी पूजा करने के लिए बोलता था।और वह चाहता था उसकी प्रजा किसी भी देवता की पूजा ना करे । वह लोगो की अपनी पूजा करने के लिए मजबूर करता था। ।उनका एक पुत्र था जिसका नाम प्रह्लाद था ।प्रह्लाद , भगवान विष्णु की पूजा करता था।लेकिन हिरण्यकशिपु चाहता था कि प्रह्लाद उनकी पूजा करें। लेकिन प्रह्लाद ने पूजा करने से मनाह कर दिया । इससे राजा अपने पुत्र को अपना शत्रु समझने लगा और अपने पुत्र को मारने की कोशिश करने लगा..,लेकिन प्रह्लाद को मारने मे वो हमेशा असफल रहा। राजा ने अपनी असफल से हार मानकर प्रह्लाद को मारने के लिए अपनी बहन होलिका से मदद मांगी ।होलिका को वरदान मिला हुआ था की आग उसके शरीर को नुकशान नही पहुंचा पायेगी । वह आग में सुरक्षित रहेगी ।इसलिए, प्रह्लाद को मारने के लिए, उसने उसे अपने साथ चिता पर बिठा लिया ।लेकिन उसका वरदान निष्फल हो गया और वह जलकर राख हो गयी ।लेकिन इसके विपरीत भगवान विष्णु का भक्त होने के कारण प्रह्लाद बच गया। इसी कारण है से होली का पहला दिन होलिका दहन के रूप में मनाया जाता है । इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी इसलिए होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है।
Comments
Post a Comment